थाना कांट पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या की वारदात में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
अनुभबी पत्रकारों की आवश्यकता मेल व फीमेल व्हाट्सएप पर क्लिक करें जॉइनिंग के लिए अपने डॉक्यूमेंट सेंड करें
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस
सराहनीय कार्य दिनांक – 03/01/2026
थाना कांट पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या की वारदात में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
थाना कांट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 449/25 धारा 103(1)/3(5) BNS में हत्या की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना कांट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 449/25 धारा 103(1)/3(5) BNS में हत्या की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त जाबिर को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी सदर, शाहजहाँपुर महोदय की बाइट।.
पुलिस अधीक्षक महोदय के सतत मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कांट के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 449/25 धारा 103(1)/3(5) BNS बनाम रिजवान आदि में नामजद अभियुक्त जाबिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
उक्त प्रकरण दिनांक 21.10.2025 को वादिनी श्रीमती जोगवती पत्नी भैरव निवासी ग्राम सप्तयारा थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 449/25 धारा 103(1)/3(5) BNS बनाम रिजवान आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसमें वादिनी के पुत्र ओमकार को अभियुक्तगण रिजवान पुत्र जाबिर, जाबिर पुत्र सफीक, कदीर अली पुत्र सफीक एवं समीर पुत्र सफी निवासीगण ग्राम सप्तयारा थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा लाठी-डंडों से घेरकर हत्या करने की घटना अंकित की गई थी। अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार मौर्य द्वारा सम्पादित की जा रही है। दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक ओमकार ने लगभग 05 वर्ष पूर्व अभियुक्त जाबिर की पुत्री को भगा ले गया था, जिसके संबंध में मु0अ0सं0 435/19 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त प्रकरण में अभियुक्त ओमकार के विरुद्ध आरोप पत्र संख्या 367/19 दिनांक 13.08.2019 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका था। इसी पुरानी रंजिश के कारण अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त हत्या की घटना कारित किए जाने के तथ्य साक्ष्यों के आधार पर पुष्ट हुए हैं। घटना के उपरांत अभियुक्तगण फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। थाना कांट पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 03.01.2026 को समय करीब 10.05 बजे नहर कोठी पुलिया के पास थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर से नामजद अभियुक्त जाबिर अली उर्फ जाबीर पुत्र स्व0 सफीक निवासी ग्राम सफ्त्यारा थाना कांट जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
जाबिर अली उर्फ जाबीर पुत्र स्व0 सफीक निवासी ग्राम सफ्त्यारा थाना कांट जनपद शाहजहांपुर ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 449/25 धारा 103(1)/3(5) BNS, थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनाँक –
दिनाँक 03.01.2026 व समय करीब 10.05 बजे नहर कोठी पुलिया के पास थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार मौर्य थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर ।
2. व0उ0नि0 श्री सुन्दरलाल वर्मा थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 1848 देवेन्द्र कुमार थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
4. का0 1778 अंकित कुमार थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर ।
5. का0 2347 अमित कुमार थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर ।
6. का0 सुभाष चन्द्र थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर ।


