https://indiatv24news.live/wp-content/uploads/2025/11/IMG-इंडिया टीवी 24 न्यूज़क्राइमखेलटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

एसआईआर की प्रगति कें संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

खबरों का विज्ञापन के लिए दिए हुए नंबर पर संपर्क करें

एसआईआर की प्रगति कें संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न*

शाहजहांपुर 15 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला में निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभावार एसआईआर की प्रगति कें संबंध में चर्चा की। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल मतदाता 2315538 है जिसमें से एएसडी 533070 चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने मैपिंग के संबंध में बताया कि 1468574 की मैपिंग हो गई है तथा 312278 शेष है। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान जो मतदाता नहीं मिल रहे है, मृतक श्रेणी के है, डुप्लीकेट हैं, पूर्ण रूप से स्थानातरित हो गये है, या गणना प्रपत्रों को वापस देने से इंकार कर रहे है, ऐसे मतदाताओं को वेरीफाइ करते हुए सम्बंधित बीएलओ के द्वारा बनायी गयी एएसडी सूची में सम्मिलित किया गया।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि अद्यतन एएसडी की सूची उपलब्ध कराई जा रही है इसको अच्छे से सत्यापन कर लें यदि कोई अर्ह मतदाता मिलता है तो उसका फॉर्म 26 दिसंबर तक उपलब्ध करा दे इससे सूची में शामिल किया जा सके। एएसडी सूची में सम्बंधित मतदाता का क्रम संख्या, इपिक नम्बर, मतदाता का नाम, एएसडीडी लिस्ट में डालने का कारण उल्लिखित है। उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ के द्वारा अद्यतन एएसडीडी सूची में किसी मतदाता का गलत चिन्हॉकन किया गया है, तो उसकी आपत्ति सम्बंधित बीएलओ अथवा ईआरओ को उपलब्ध करा दें, जिससे सम्बंधित मतदाता का नाम रोलबैक कर दिया जाये। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए फार्म 6 भरवारा जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जो भारत के नागरिक विदेश में रह रहे और विदेश की नागरिकता नहीं ली है ऐसे मतदाताओं के लिए फॉर्म 6ए भरना होगा। मतदान के समय पासपोर्ट दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि एएसडी की सूची जनपद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है कोई भी देख सकता है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

IT 24 News.Live

2जनपद- शाहजहाँपुर सराहनीय कार्य 11.11.2025 *थाना परौर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय

संपादक / राष्ट्रीय अध्यक्ष Drx.अनीश खान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!