E-Paperhttps://indiatv24news.live/wp-content/uploads/2025/11/IMG-इंडिया टीवी 24 न्यूज़क्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending
एडवोकेट सत्याल सक्सेना ने वृद्ध व असहाय महिलाओं और पुरुषों को सम्मानपूर्वक कम्बल दान किए
एडवोकेट सत्याल सक्सेना ने वृद्ध व असहाय महिलाओं और पुरुषों को सम्मानपूर्वक कम्बल दान किए
ब्यूरो शाहजहांपुर
- एडवोकेट सत्याल सक्सेना ने वृद्ध व असहाय महिलाओं और पुरुषों को सम्मानपूर्वक कम्बल दान किए
। इस कड़ाके की ठंड में कम्बल पाकर बुजुर्गों के #चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ने लगी और सभी माताओं ने सत्याल सक्सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब हम सभी की ठंड आराम से कट जाएगी और सभी बुजुर्गों ने सक्सेना जी को आशीर्वाद दिया।
श्री सक्सेना जी के निगोही स्थित कार्यालय पर प्रति रविवार फरियादियों की लंबी कतार लग जाती है। सत्यपाल सक्सेना दिल खोलकर दान करते है और किसी को भी अपने द्वार से #निराश नहीं जाने देते।यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से जारी है।
यह उन लोगों के लिए सीख है जो चार लोग मिलकर 10 रूपये की वस्तु किसी गरीब को देकर फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर समाजसेवी होने का ढोंग करते हैं और उन लोगों के लिए जो, समाजसेवी का चोला ओढ़कर अपनी जेब_गर्म करने में लगे हुए है।उनके गाल पर तो यह एक करारा तमाचा है।


