E-Paperइंडिया टीवी 24 न्यूज़क्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

शाहजहांपुर, 22 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक आहूत की गई।

जनपद शाहजहांपुर

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की

शाहजहांपुर, 22 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया रोकथाम कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टीमों का गठन किया जाए तथा प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25 परिवारों को दवा खिलाने का कार्य करेगी। लोगों को जागरूक किया जाए कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट न लें तथा 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह दवा न दी जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की बेहतर प्लानिंग की जाए तथा जागरूकता हेतु रैली एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में रुचि लेकर इसे सफल बनाएं।

फाइलेरिया कार्यक्रम की बैठक में विलंब होने पर जिलाधिकारी ने जिला फाइलेरिया अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गांवों में प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही उन्होंने लोगों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना, फैमिली प्लानिंग, प्रधानमंत्री वंदना योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि यूनिसेफ के अंतर्गत निर्धारित सभी पैरामीटर्स को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिला आयुष समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पैरामीटर्स की विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों की डायरेक्टरी बनाकर जनपद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

उन्होंने दवाओं की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि बुखार एवं खांसी के मरीजों का नियमित डेटा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जनपद के सभी 56 आयुर्वेदिक एवं 18 होम्योपैथिक अस्पतालों के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांवों में कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया जाए।

गांवों में कैंप लगाने हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को गांववार कार्य योजना तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आरोग्य मंदिर एवं योग हेल्थ वेलनेस सेंटर की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योग प्रशिक्षक विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अभियान चलाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक अस्पताल को रंगाई-पुताई, फर्नीचर, पेंटिंग सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित कर मॉडल अस्पताल बनाया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

2जनपद- शाहजहाँपुर सराहनीय कार्य 11.11.2025 *थाना परौर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!