सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हथौड़ा बाईपास पर जागरूकता अभियान आयोजित। शाहजहांपुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में यातायात पुलिस एवं मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से हथौड़ा बाईपास पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विनय पांडे एवं पीटीओ आर पी गौतम द्वारा वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से घने कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। इस अवसर पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात्रि एवं कोहरे के समय उनकी स्पष्ट दृश्यता बनी रहे। साथ ही वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, लाइट का सही प्रयोग करने तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। मेरा युवा भारत से सोनम सचान एवं नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी विनय सक्सेना भी अभियान में उपस्थित रहे। अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को समझाइश देकर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं नियमों का पालन कर रहे वाहन चालकों की सराहना कर उन्हें सुरक्षित यातायात का उदाहरण बताया गया। कार्यक्रम में मानवता वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अमित श्रीवास्तव समेत सदस्य दिव्यांशी मिश्रा, अनुराधा पांडे, शैलेन्द्र, रुद्र प्रताप,हिमांशु एवं देवेश ने पंपलेट वितरित कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी। जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया।
अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता मेल व फीमेल व्हाट्सएप पर क्लिक करें
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हथौड़ा बाईपास पर जागरूकता अभियान आयोजित।
शाहजहांपुर।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में यातायात पुलिस एवं मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से हथौड़ा बाईपास पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा।
अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विनय पांडे एवं पीटीओ आर पी गौतम द्वारा वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से घने कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात्रि एवं कोहरे के समय उनकी स्पष्ट दृश्यता बनी रहे। साथ ही वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, लाइट का सही प्रयोग करने तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
मेरा युवा भारत से सोनम सचान एवं नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी विनय सक्सेना भी अभियान में उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को समझाइश देकर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं नियमों का पालन कर रहे वाहन चालकों की सराहना कर उन्हें सुरक्षित यातायात का उदाहरण बताया गया।
कार्यक्रम में मानवता वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अमित श्रीवास्तव समेत सदस्य दिव्यांशी मिश्रा, अनुराधा पांडे, शैलेन्द्र, रुद्र प्रताप,हिमांशु एवं देवेश ने पंपलेट वितरित कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी।
जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया।



