पुवायां धान खरीद में चल बड़ा खेल , नायक टाईगर फ़ोर्स ने लिया संज्ञान कई भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल ।
अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता मेल व फीमेल व्हाट्सएप पर क्लिक करें
पुवायां धान खरीद में चल बड़ा खेल , नायक टाईगर फ़ोर्स ने लिया संज्ञान कई भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल ।
किसानों को खोखला कर रहे भ्रष्टाचारी, पुवायां मंडी समेत ग्रामीण क्षेत्रीय समितियों का लिया जायजा । नायक टाईगर फोर्स के मुखिया संजीत कुमार आजाद ने कहा कि सोमवार को मा० योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन को रिपोर्ट सौंप कर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की जाएगी ।
शाहजहांपुर । जनपद शाहजहांपुर में संबंधितों की मिली भगत से धान खरीद चल रहा फर्जीबाडा़ को लेकर किसानों की सूचनाओं पर आज नायक टाईगर फ़ोर्स के मुखिया संजीत कुमार आजाद ने मामले को संज्ञान लेते हुए पुवायां क्षेत्र में पुवायां मंडी समेत ,उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ चॉदपुर समिति भवन ,बी०पैक्स लि० बडागांव,बी०पैक्स लि० नाहिल,भ्रमण , कई धान खरीद समितियां का लिया जायजा । भ्रमण में ग्रामीणों का कहना है कि मुझे क्या मेरे पूरे गांव को इस क्रय केंद्र की जानकारी ही नहीं है कि मेरे गांव में क्रय केंद्र भी चल रहा या नहीं ,केंद्र प्रभारी भी कई दिनों बाद आते हैं । और ना ही कोई किसान धान लेकर यहां धान तुलबाने आता है । यहां केवल अंगूठे लगाए जाते हैं बाकी धान खरीद या धान का नाम निशान केंद्र व समितियां पर नहीं मिलेगा । किसानों का कहना है कि हम किसानों को 15 सौ रुपए कुंटल में बिचौलियों को बेचना पड़ता है । सेंट्रो के चक्कर काट- काट कर थक जाते है पर कोई भी केंद्र प्रभारी किसानों का धान नहीं खरीदता । किसानों की जमीन लगाकर बिचौलियों द्वारा धान खरीदा जाता है । किसानों की शिकायत पर नायक टाइगर फोर्स के मुखिया संजीत कुमार आजाद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुवायां के कई जगहों पर जांच पड़ताल की तो किसानों की बात सच निकली । वही संजीत कुमार आजाद ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा जिसमें संबंधितों की मिली भगत से किसानों के हक को खा रहे बिचौलियों और संबंधितों को बक्सा नहीं जाएगा । इससे पहले भी रोजा मंडी समेत पूरे जनपद में धान खरीद में फर्जीवाड़ा को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी व खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश और जिला खाद्य विपणन अधिकारी शाहजहांपुर को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंप सौंप चुके है धान माफियाओं व केंद्र प्रभारियों समेत पर प्रदेश लेवल की जांच कॉमेडी गठित कर दोषियों कर कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की थी। हालांकि ज्ञापन के बाद शाहजहांपुर। प्रमुख सचिव मनीष चौहान राज्य सरकार ने रोजा मंडी में संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया , पर अब तक हुई धान खरीद, किसानों की आवक, भुगतान की स्थिति और स्टॉक की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्रों पर धान का उठान नहीं होने की स्थिति सामने आई, जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से कारण पूछे जांच के आदेश किए । वही नायक टाईगर फ़ोर्स के मुखिया संजीत कुमार आजाद कहां की भारत देश का हर नेता हर अधिकारी केवल नाम के लिए ही” जय जवान जय किसान ” नारा लगाता है । जिम्मेदार नेता और संबंधित अधिकारी ही किसानों की दिन-रात खून पसीने की मेहनत खा रहे है । हमारे अन्यदाता जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी जैसे है । जीवन और भविष्य है जिनके योगदान हम सबका जीविका चल रहा है उन्हीं को सफेद पोशाक पहने नेता व जिम्मेदार अधिकारी खोखला करने पर तुले हुए है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से तमाम प्रकार की परियोजनाएं चलाके हमारे देश के किसानों आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हर संभव लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा । वही जिम्मेदार संबंधित अधिकारी व दलाल बिचौलियों द्वारा किसानों को दिन दहाड़े लूटा जा रहा है। वही संजीत कुमार आजाद ने कहा कि मेरा संगठन पड़ताल पर निकल चुका है । पुवाया क्षेत्र किसानों ने बताया कि रितेश मिश्रा सहित दर्जनों बिचौलिया सक्रिय है जो फर्जी किसानों के कागज लेकर संबंधितों की मिले भगत से फर्जी सत्यापन कराके करोड़ों रुपए का कारोबार करता है जिसमें कई लोगों में बदर बांट होता है। जो हमारे किसान भाइयों को हक मार कर उनको आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे है । इसमें शासन-प्रशासन की भारी लापरवाही है जब किसानों की अपनी फसल कटने का समय आता है तो क्रय केंद्रों नाम निशान नहीं होता धान कटने के 2-3 महीनों बाद संबंधितों की मिलीभगत कागजों में तौल की जाती है । 2 माह बाद नए केंद्र बनाए जाते है । केवल सरकार को गुमराह कर खानापूर्ति की जाती है । जनपद के किसी मंडी या ग्रामीण क्षेत्रों में लगे क्रय केंद्रों पर एक भी केंद्र प्रभारी नहीं मिलेगा। और तौल रोज ऑनलाइन दिख रही है केवल गुप्त जगहों पर अंगूठे लगवाए जाते है । किसानों का धान बिचौलियों द्वारा 15 सौ रुपए प्रति कुंतल के खरीद कर सरकारी रैटों पर डाला जाता है जिसमें 6-7 सौ रुपए प्रति कुंतल के बड़ा खेल चल रहा है वही अध्यक्ष जी शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहां कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है दिनदहाड़े किसान भाइयों को लूटा जा रहा है । और शासन प्रशासन आंखें कान बंद करके बैठा हुआ यह बहुत ही निंदनीय है । चन्द लोग देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर व नुकसाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और फर्जीवाड़ा आदि देशद्रोही जैसे तमाम धाराओं में जांच कर मुकदमा नहीं लिखा जाता है तो अब शासन प्रशासन अपनी व्यवस्था कर ले । भ्रष्टाचार के कारण अब किसान और आम लोग बहुत ही ज्यादा पीड़ित हो चुके है । जब शासन प्रशासन की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं और फिर मजबूरन लोग रोटों पर निकलने के लिए विवश होते है । पूरे प्रदेश में भारी संख्या सब किसान भाई बड़ा आंदोलन करेंगे । जिसके जिम्मेदार उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन होगा ।






