पंचायत मतदाता सूची में बड़ा खेल!
शाहजहाँपुर के निगोही विकास खण्ड की ग्राम पंचायत महमदपुर में पंचायत मतदाता सूची को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूची से सैकड़ों जीवित व पात्र मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटा दिए गए, जबकि दूसरी ओर बाहरी व अपात्र लोगों के नाम अवैध रूप से जोड़ दिए गए हैं।
ग्रामीणों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। आरोप है कि बीएलओ की लापरवाही के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और कई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने इस संबंध में पहले उपजिलाधिकारी तिलहर के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया गया।
अब ग्रामीणों की मांग है कि
पंचायत मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कराया जाए
पात्र मतदाताओं के नाम पुनः जोड़े जाएं
बाहरी व अवैध मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जाए
प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद।
