सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने हेतु थाना कटरा व तिलहर क्षेत्र में “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान के अंतर्गत किए गए पेट्रोल पंप निरीक्षण
अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता मेल व फीमेल विज्ञापन एवं खबरों के लिए व्हाट्सएप पर क्लिक करें
जनपद शाहजहाँपुर
सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने हेतु थाना कटरा व तिलहर क्षेत्र में “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान के अंतर्गत किए गए पेट्रोल पंप निरीक्षण
-
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन संबंधी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2026 को श्रीमान उप जिलाधिकारी तिलहर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया द्वारा थाना कटरा एवं थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पेट्रोल पंपों पर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों एवं प्रबंधकों को “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” के कठोर अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। यह स्पष्ट किया गया कि बिना हेलमेट के आने वाले किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल उपलब्ध न कराया जाए तथा इस नियम के उल्लंघन पर संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल चालकों एवं स्थानीय नागरिकों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने हेतु जागरूक किया गया। अधिकारियों द्वारा यात्रियों को यह संदेश भी दिया गया कि हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण उपकरण है। सुरक्षा मानकों की जांच के अंतर्गत पेट्रोल पंपों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों, अग्निशामक यंत्रों, आपातकालीन मार्गों, विद्युत कनेक्शनों एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया। जिन स्थानों पर कमियाँ पाई गईं, वहाँ संबंधित कर्मियों को तत्काल सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा सुरक्षा मानकों का नियमित अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद शाहजहाँपुर पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान* का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना, नागरिकों को जिम्मेदार यातायात व्यवहार हेतु प्रेरित करना तथा सड़क सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करना है। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद पुलिस द्वारा भविष्य में भी निरंतर भ्रमण, निरीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते रहेंगे।
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें एवं सुरक्षित यात्रा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।*



