राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद. राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में. प्रदेश प्रभारी नवी सलमान चाइना मंझा को लेकर डीएम साहब को सौंपा ज्ञापन
अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता मेल व फीमेल खबरों ब विज्ञापन के लिए व्हाट्सएप पर क्लिक
राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद. राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में. प्रदेश प्रभारी नवी सलमान चाइना मंझा को लेकर डीएम साहब को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर में चाइना मांझे की बिक्री के खिलाफ सलमान डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठा,चाइनीज मांझा बना मौत का फंदा, प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ
समाजसेवी पत्रकार नबी सलमान की कलेक्ट्रेट में सांकेतिक हड़ताल
लहूलुहान होती गर्दनें, कटते परिंदे और बेवजह जाती जानें—इसके बावजूद अगर प्रशासन खामोश है तो यह सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है। जानलेवा चाइनीज मांझा पर ढुलमुल कार्रवाई के विरोध में समाजसेवी व निर्भीक पत्रकार सलमान ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक हड़ताल शुरू कर प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया।
सलमान ने दो टूक कहा कि चाइनीज मांझा अब त्योहार का सामान नहीं बल्कि मौत का हथियार बन चुका है। हर साल इसके कारण लोग अस्पताल पहुंचते हैं, कई मासूम अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन अवैध बिक्री पर रोक सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रतिबंध है तो फिर यह बाजारों में खुलेआम कैसे बिक रहा है—क्या इसे प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने मांग की कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर रासुका जैसी सख्त कार्रवाई की जाए, संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय हो और पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर इसकी एक-एक रील जब्त की जाए। सलमान ने चेतावनी दी कि अगर अब भी प्रशासन नहीं जागा तो यह सांकेतिक हड़ताल जन आंदोलन में बदली जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कलेक्ट्रेट में उनकी इस हड़ताल ने आमजन की आवाज़ को मजबूती दी, जहां मौजूद लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए चाइनीज मांझा के पूर्ण बहिष्कार की मांग की।शहीदों की प्रतिमाओं की नहीं हो रही सफाई दीवाल पर बना रखे हैं चित्र, मोदी योगी जी के लगा रखे नाली किनारे बैनर, गाय गोमती नजर आई तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई कर रोड पर अभी भी घूम रही है गए,,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमन खान,बरेली मंडल महासचिव ,सचिन राठौर, प्रदेश महामंत्री ,वीरपाल, रजनीश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव कुमार शुक्ला, सक्सैना, विमल, रिजवान खान,शिव खान,एडवोकेट कालीचरण,एडवोकेट शोएब एडवोकेट, आदि लोग मौके पर मौजूद रहे






