अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध थाना कटरा पुलिस का सराहनीय कार्य*
अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता मेल व फीमेल व्हाट्सएप पर क्लिक करें
जनपद- शाहजहाँपुर पुलिस थाना कटरा
सराहनीय कार्य दिनांकः- 07.01.2026
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध थाना कटरा पुलिस का सराहनीय कार्य
*थाना कटरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को 98 ग्राम स्मैक (पाउडर) व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये।
उत्तर प्रदेश शासन की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की मंशा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 06.01.2026 को थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो नफर अभियुक्तो को थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम, क्रियाशील एवं चिन्हित अपराधियों/वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं शस्त्रों की बिक्री व निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 06.01.2026 को थाना कटरा पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की तलाश के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 06.01.2026 को समय करीब 22.07 बजे, ग्राम हुलासनंगला पुल पार बायीं ओर सर्विस रोड पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है—1. साधू उर्फ पूरनलाल पुत्र जेवलाल, निवासी ग्राम समधाना, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 30 वर्ष। 2. राजकुमार पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम समधाना, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 46 वर्ष। अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः 45 ग्राम व 53 ग्राम, कुल 98 ग्राम स्मैक (पाउडर) तथा एक मोटरसाइकिल ग्लैमर, रजिस्ट्रेशन संख्या UP27H3288 बरामद की गई। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना कटरा पर मु0अ0सं0 04/2026, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.साधू उर्फ पूरनलाल पुत्र जेवलाल निवासी ग्राम समधाना थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 30 वर्ष
2. राजकुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम समधाना थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 46
गिरफ्तारी का स्थान/समय
ग्राम हुलासनंगला पुल पार बायीं ओर सर्विस रोड पर थाना क्षेत्र कटरा, शाहजहाँपुर दिनांक 06.01.2026 समय 22.07 बजे
बरामदगी का विवरण
कुल 98 ग्राम स्मैक (पाउडर)
एक मोटर साईकिल ग्लैमर रजि0नं0 UP27H3288 धारा 207 M.V. ACT में सीज की गयी ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त साधू उर्फ पूरनलाल –*
मु0अ0सं0 004/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कटरा, शाहजहांपुर
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त राजकुमार पुत्र जगदीश –*
1. मु0अ0सं0 004/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कटरा, शाहजहांपुर
2. मु0अ0सं0 222/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कटरा, शाहजहांपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश कुमार सिंह थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री सागर मानव थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 2685 प्रवीण शर्मा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. का0 2300 अंकित नेहरा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
5. का0 1858 योगेन्द्र कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
6. का0 1901 आशीष कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर


