थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास
थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर के पुराने एवं अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन को पूर्व में ध्वस्त किए जाने के उपरान्त पुलिस अवसंरचना को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 15.12.2025 को थाना कोतवाली के नव-निर्मित भवन के निर्माण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर सहित थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
नवीन थाना भवन के निर्माण से पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही जनसामान्य को बेहतर वातावरण में त्वरित एवं प्रभावी पुलिस सहायता प्राप्त हो सकेगी ।




