माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर
दिनांक 10.12.2025 दिन बुधवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ‘‘चांदा पब्लिक स्कूल, ग्राम चांदा, ब्लॉक सिंधौली, पुवायां, शाहजहाँपुर‘‘ में किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर श्री ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा की गयी।
सचिव द्वारा शिविर में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये सभी को समानता, स्वतंत्रता एवं मूल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि 06 वर्ष तक के बच्चों को सरकार द्वारा निःशुल्क शिक्षा देने का अधिकार प्रदान किया गया है।
एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ द्वारा उक्त दिवस के विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि शिविर का आयोजन का उद्देश्य आमजन को मूल अधिकारों के बारे में अवगत कराना है। उनके द्वारा शिविर में उपस्थित आमजनों को मानवाधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही उन्होंने कानूनी अधिकारों और उपलब्ध कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। एल0ए0डी0सी0एस0 डिप्टी चीफ श्री अजमल हसन रजा खान द्वारा उक्त दिवस पर मानवाधिकारों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सभी आमजनों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। एल0ए0डी0सी0एस0 असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा द्वारा उक्त दिवस पर चर्चा करते हुये कहा कि मानवाधिकार दिवस सन 1948 से मनाना प्रारम्भ हुआ और तभी से प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जा रहा है। मानवाधिकार वह अधिकार हैं जो केवल मानव होने के नाते हमें प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि मानव जीवन एक पशुवत जीवन न होकर मानव गरिमा के साथ जीने का अधिकार, मानवाधिकार है।
उक्त कार्यक्रम में प्रबन्धक श्री अकरम हसन खा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के वरिष्ठ लिपिक मो0 अफजल द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में अध्यक्ष श्री असलम हसन खां, प्रधानाचार्य निशा खां एवं छात्र-छात्राऐं व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 10.12.2025
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
शाहजहाँपुर।
https://indiatv24news.live/2025/12/2195/https
https://indiatv24news.live/2025/12/2195/https



