E-Paperइंडिया टीवी 24 न्यूज़क्राइमखेलटॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

प्रदेश प्रभारी नबी सलमान शहीदों का महापुरुषों को एवं साफ सफाई को लेकर जताई नाराजगी. किया शासन व प्रशासन को सूचित.

जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव जी के संज्ञान में आते ही नगर निगम को किया सूचित. 

जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद.

प्रदेश प्रभारी नबी सलमान शहीदों का महापुरुषों को एवं साफ सफाई को लेकर जताई नाराजगी.किया शासन व प्रशासन को सूचित.

मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए शुरू कर दी करवाई

जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव जी के संज्ञान में आते ही नगर निगम को किया सूचित.

 

कुछ दिन पहले

राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद.

संगठन की टीम ने ज्ञापन दिया था जिसमें अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है योगी जी मोदी जी का पोस्टर नाली के किनारे किनारे लगे हुए हैं

उसको हटवाने के लिए और साफ सफाई को लेकर और अन्य कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है जनपद के अलग-अलग स्थान की सूचना दी प्रदेश प्रभारी नबी सलमान ने.

राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश खान ने जनता से की अपील, कहा हमारे आसपास गंदगी होने के कारण अधिकतम मलेरिया डेंगू टाइफाइड जेसी बीमारियां उत्पन्न होती है

इसलिए अपने अपने नगर ब क्षेत्र एवं घर में साफ सफाई का खास ख्याल रखें अगर आपके अपने क्षेत्र में गंदगी है साफ सफाई नहीं हो रही सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं शिकायत पर भी अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रहा है तो आप सीधे जिला अधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह जी को शिकायत पत्र दे सकते हैं तत्काल कार्रवाई की जाएगी,

 

वही नबी सलमान से बात की गई उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कई बार दिया था ज्ञापन,

महापुरुषों का दीवारों पर चित्र बने हैं

जिस पर लोग पान पुरिया खाकर थूक रहे हैं नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है तत्काल हटाने के लिए दिया गया है ज्ञापन. सभी सम्मानित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सीबा खान जिला महामंत्री रिजवान खान जिला महासचिवबीअरविंद बरेली मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट कालीचरण जिला उपाध्यक्ष रचित कनौजिया राजीव यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!