E-Paperhttps://indiatv24news.live/wp-admin/term.php?taxonomy=category&tag_ID=102&post_type=post&wp_http_referer=wp-admin%2https://indiatv24news.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयूपी
Trending

Shahjahanpur Uttar Pradesh

का नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें।

*थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने उठाया यातायात जागरूकता को प्रसारित करने का बीड़ा*

आज दिनाँक 04 नवंबर 2025 को यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि

1- दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट धारण करें तथा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट धारण करें।

2- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें।

3- ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट्स न करें और न ही ऐसे लोगों को बढ़ावा दें।

4- नशे की हालत में वाहन न चलाएं यदि किसी वाहन का चालक नशे में हो तो तत्काल 112 को सूचित करें।

  1. 5- दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाकर राहवीर योजना के लाभार्थी बनें, ₹25000 का नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें।

सी ओ ट्रैफिक ने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति ही इस समाज को सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करवा सकती है। कार्यक्रम में काॅलेज की कार्यवाहक प्राचार्या, शिक्षिकाओं के अतिरिक्त थानाध्यक्ष आर सी मिशन टीम के साथ उपस्थित रहे। यातायात पुलिस शाहजहांपुर की टीम द्वारा पक्का पुल तिराहा व शहर के जी आई सी तिराहे, अशफाक नगर तिराहे पर भी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही कर लगभग 300 वाहनों के चालान तथा 3 मोटरसाइकिल सीज भी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!