Uncategorized
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक सम्पन्न*
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर एफआईआर और सेवा समाप्ति के निर्देश*
बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सभी ईआरओ एवं एईआरओ के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खंडवार एईआरओ द्वारा फॉर्म वितरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा बीएलओ के कार्य निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने ईआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को गंभीरता से लेकर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि सुपरवाइजर एवं बीएलओ से प्रतिदिन संवाद स्थापित किया जाए तथा जो बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं, उनका कारण स्पष्ट किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं है। उन्होंने ईआरओ को निर्देशित किया कि जो बीएलओ कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उन पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए।
इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा कार्य पर उपस्थित न होने वाले बीएलओ के रूप में नियुक्त सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अगले दो दिनों में शत-प्रतिशत ईएफएस वितरण पूर्ण किया जाए।
बैठक के दौरान नगर मैजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
