IMG-20251119-WA0811
जनपद शाहजहांपुर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन ,उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण व जिला आबकारी अधिकारी शाहजहांपुर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक19.11.2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 पुवायां राजेंद्र कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरिजेश आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 रोशन लाल और बंडा पुलिस के साथ संयुक दबिश क्षेत्र में मोहिद्दीन पुर, चांदीपुर पडरी, नवीची, पसियापुर तथा अरेली ग्रामों में संदिग्ध स्थानों पर दबिश व छापेमारी की गई। दबिश व छापेमारी के दौरान 500 किलोग्राम लहन और 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। देसी व कंपोजिट दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। पोस मशीन से स्कैन की बिक्री व रजिस्टर से बिक्री का मिलान किया गया तथा विक्रेताओं को 100% पोस मशीन से स्कैन करके बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए।
