E-Paperhttps://indiatv24news.live/wp-content/uploads/2025/11/IMG-इंडिया टीवी 24 न्यूज़क्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशपंजाबबिहारबॉलीवुडयूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

https://indiatv24news.live/wp-

जिता स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपत्र

IT24NEWS.Live
जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

 

जिता स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपत्र 

शाहजहांपुर 26 नवंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिता स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर तिमाही की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में संपत्र हुई। 

बैठक में जिले का क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात (CD Ratio) 86.74% होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया गया साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि यह अनुपात भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुरूप और बेहतर किया जाए। विशेष रूप से बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक एवं इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों को अपना CD Ratio सुधारने के लिए निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र नागरिकों का जनधन बैंक खाता खोलना, उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMUBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) से जोड़ना, साथ ही सभी खातों में KYC एवं नामांकन (Nomination) पूर्ण कराना आवश्यक है. ताकि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा का कवच प्रदान किया जा सके। 

उन्होंने निर्देश दिए कि कि वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्तमान में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के अंतर्गत दावा न की गयी संपतियों के प्रति जागरूकता तथा सरल तरीके से प्राप्त करने की सुविधा हेतु अभियान चलाकर सम्बंधित नागरिकों को धनराशि प्रदान करें। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीएम युवा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में नवम्बर से पीछे चल रहे बैंक अपने लक्ष्यों की प्राप्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर इनप्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) में लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु भी बैंकों को निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, भारतीय रिज़र्व बैंक के LDO संदीप मिश्रा, DDM नाबार्ड प्रवेश कुमार गंगवार, परियोजना निदेशक अवधेश राम, उप कृषि निदेशक पीके मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक आर. आर. तिवारी सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक रवि शर्मा तथा विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। 

– 

संपादक / राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश खान..

Related Articles

2 Comments

    1. राष्ट्रीय पत्रकार सेकुलर सुरक्षा यूनियन परिषद.
      संपादक / राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!